खराब दौर में चिड़चिड़े हो गए थे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का समेत करीबी लोगों से ही करने लगे थे बुरा व्यवहार 

विराट कोहली का बुरा दौर खराब दौर में चिड़चिड़े हो गए थे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का समेत करीबी लोगों से ही करने लगे थे बुरा व्यवहार 

Shiv Pathak
Update: 2023-01-13 15:00 GMT
खराब दौर में चिड़चिड़े हो गए थे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का समेत करीबी लोगों से ही करने लगे थे बुरा व्यवहार 
हाईलाइट
  • पिछले साल के शुरुआती सात महीनों में वो एक-एक रन के लिए तरस गए थे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही पिछले 6 महीने से अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं। लेकिन इससे पहले के करीब ढाई से तीन साल उनके क्रिकेटिंग करियर का सबसे बुरा दौर था। इस दौरान विराट कोहली ना सिर्फ इंटरनेशनल शतक लगा पा रहे थे। बल्कि पिछले साल के शुरुआती सात महीनों में तो वो एक-एक रन के लिए तरस गए थे। अपने खराब दौर में विराट बहुत ज्यादा चिड़चिड़े हो गए थे और अपने आप पर गुस्सा करने लगे थे। जिसका खुलासा खुद विराट ने ही किया है। 

विराट हो गए थे चिड़चिड़े

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट ने शतकीय पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवॉर्ड जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने विराट का एक इंटरव्यू लिया। इसी दौरान विराट ने खुलासा किया कि अपने खराब दौर में वो काफी चिड़चिड़े हो गए थे। उनके चिड़चिड़ेपन की वजह से उनकी पत्नी अनुष्का समेत कई करीबी लोग परेशान हो गए थे।  

सूर्या ने लिया विराट का इंटरव्यू 

विराट का इंटरव्यू लेते समय सूर्या ने उनके पूछा की आप अपने बुरे दौर से कैसे निकले, जो 2023 की शुरुआत शतक के साथ की, इसका जवाब देते हुए विराट ने कहा कि, "मैच के बाद भी मैंने यही बात कही थी कि आप भी इस चीज को महसूस करेंगे कि जब आप काफी ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं, तो लोग आपको अलग तरह से देखते हैं। अब सूर्या मैदान में आया है, तो लोग सोचेंगे कि अब सूर्या करके देगा। कई बार होता है कि जब तक आपका क्रिकेट अच्छा चल रहा है। फॉर्म अच्छा चल रहा है, तो सब ठीक है।

लेकिन जब थोड़ा सा खराब समय आता है तो मेरे मामले में फ्रस्ट्रेशन ज्यादा थी क्योंकि मैं वैसा ही खेलना चाहता था। लोगों की क्या उम्मीदें हैं। मैं ऐसा खेलता हूं। मुझे ऐसा खेलना चाहिए। खेलना पड़ेगा। लेकिन क्रिकेट मुझे मौका नहीं दे रहा था ऐसा खेलने के लिए। मेरा अलग टाइम चल रहा था और उसकी वजह से, जहां से मेरी क्रिकेट थी, मैं वहां से बहुत दूर था।"

विराट कोहली ने आगे कहा कि, "उस दौर में मेरे मन में निराशा घर कर गई थी। मैं फ्रस्टेट था और नहीं मान पा रहा था कि खराब खेल रहा हूं। उस वक्त मैं काफी चिड़चिड़ा हो गया था। इस वजह से अनुष्का, मेरे करीबियों और जो मुझे सपोर्ट कर रहे या मेरे साथ खड़े थे, उन्हें काफी परेशानी होने लगी थी। यह कहीं से भी किसी के लिए अच्छा नहीं था।"
 

Tags:    

Similar News