India vs Pakistan Live Updates: जसप्रीत बुमराह के बाद कप्तान रोहित शर्मा का धमाका, महामुकाबले में भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

  • जसप्रीत बुमराह ने अपने होम ग्राउंड पर बिखेरे जलवे
  • कप्तान रोहित शर्मा ने खेली 86 रनों की शानदार पारी

Shiv Pathak
Update: 2023-10-14 07:46 GMT

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाते हुए पाकिस्तान को लगभग 20 ओवर शेष रहते सात विकटों से करारी शिकस्त थमाई। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर अपने दबदबे को कायम रखा और पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को 8-0 कर दिया। भारत की इस एकतरफा जीत में कप्तान रोहित शर्मा (86 रन) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि उससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अहम मौके पर दो बड़े विकेट निकालकर पाकिस्तानी टीम को बड़े टोटल तक नहीं पहुंचने दिया। बुमराह के इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया।

Full View
Live Updates
2023-10-14 14:45 GMT

कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी के बाद श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को लगभग 20 ओवर शेष रहते सात विकटों से एकतरफा जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर ने 53 और केएल राहुल 19 रनों की नाबाद पारियां खेली। अय्यर ने चौके के साथ भारत को जीत दिलाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

2023-10-14 14:03 GMT

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में शून्य और फिर दूसरे मुकाबले में धमाकेदार शतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में भी कप्तानी पारी खेली। लेकिन अपने लगातार दूसरे शतक से 14 रन पहले रोहित शाहीन अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की शानदार पारी खेली। 

2023-10-14 13:58 GMT

शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत की ओर लेकर गए और पारी के 21वें ओवर में टीम के टोटल को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया।

2023-10-14 13:51 GMT

विराट कोहली के आउट होने के बाद मैदान में उतरे श्रेयस अय्यर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और महज 54 गेंदों में तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। 20 ओवर में भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 142 रन है।

2023-10-14 13:31 GMT

क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी धमाकेदार फॉर्म जारी रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में भी शानदार पारी खेलते हुए महज 37 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने महज 14वें ओवर में सौ का आंकड़ा पार कर लिया।

2023-10-14 13:18 GMT

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले का फायदा उठाते हुए 79 रन बना दिए। हालांकि, इस दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली 16-16 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे छोर से तेजी से रन बनाना जारी रखते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा।

2023-10-14 13:14 GMT

कप्तान रोहित शर्मा के साथ आक्रमक अंदाज में अर्धशतकीय साझेदारी निभाने के बाद इनफॉर्म विराट कोहली पावरप्ले के आखिरी ओवर में हसन अली को एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में मोहम्मद नवाज को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने 18 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। 

2023-10-14 13:11 GMT

शुभमन गिल से मिले आक्रमक शुरुआत को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। 

2023-10-14 13:07 GMT

शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे भारतीय बल्लेबाजों ने पारी के सातवें ओवर में ही टीम को पचास के पार पहुंचाया। हालांकि, इस दौरान अच्छे लग रहे शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट जरूर हुए। लेकिन कप्तान रोहित और विराट कोहली ने आक्रमक अंदाज जारी रखते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। 

2023-10-14 12:42 GMT

टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाने के बाद इस महामुकाबले में वापसी करने वाले शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने एक के बाद एक चार शानदार शॉर्ट्स खेलकर चार चौके लगाए। अपने इसी फ्लो को जारी रखते हुए शुभमन ने शाहीन अफरीदी को एक जोरदार कट शॉर्ट खेला। लेकिन शादाब खान बीच में आ गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। शुभमन 11 गेंदों में चार चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए।

Tags:    

Similar News