बांग्लादेश : मस्जिद विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हुई

बांग्लादेश : मस्जिद विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हुई

IANS News
Update: 2020-09-08 09:30 GMT
बांग्लादेश : मस्जिद विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हुई
हाईलाइट
  • बांग्लादेश : मस्जिद विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हुई

ढाका, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के फतुल्ला शहर की एक मस्जिद में एसी फटने से हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका में शेख हसीना नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में 9 लोग लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

इंस्टिट्यूट के समन्वयक सामंत लाल सेन ने पत्रकारों को बताया, सोमवार को एक और पीड़ित की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। इससे पहले रविवार तक इस दुर्घटना के कारण 26 लोग दम तोड़ चुके थे।

विस्फोट के बाद 37 घायलों को तत्काल संस्थान पहुंचाया गया था।

सेन ने कहा कि अधिकांश पीड़ित 60-70 फीसदी जल गए थे। इनमें से 9 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर है।

दुर्घटना को लेकर अग्निशमन अधिकारियों ने कहा है कि संभवत: मस्जिद के नीचे एक गैस पाइपलाइन में रिसाव के कारण यह घटना हुई है।

बता दें कि जिस वक्त विस्फोट हुआ, उस समय इस तीन मंजिल की मस्जिद में करीब 100 नमाजी मौजूद थे।

बांग्लादेश फायर सर्विस और सिविल डिफेंस ने घटना की जांच के लिए एक समिति बनाई है।

एसडीजे/आरएचए

Tags:    

Similar News