सागर में कार कुएं में गिरी, पिता और दो बच्चें की मौत

मध्य प्रदेश सागर में कार कुएं में गिरी, पिता और दो बच्चें की मौत

IANS News
Update: 2022-04-29 07:00 GMT
सागर में कार कुएं में गिरी, पिता और दो बच्चें की मौत

डिजिटल डेस्क, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बच्चों को घुमाने निकले एक शिक्षक की कार पार्किंग करते वक्त कुएं में जा गिरी। इस हादसे में शिक्षक और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोती नगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में रहने वाले शिक्षक हिमांशु तिवारी अपने सात और नौ साल के दो बेटों के साथ कार से घूमने निकले थे। जब वे अपनी कार को घर के पास पार्किंग में लगा रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी।

पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली तो राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा। कार को जब बाहर निकाला गया तब तक हिमांशु तिवारी और उनके दो बच्चों -- बुटटू और ध्रुव की मौत हो चुकी थी। कुएं में पानी था और कार उस पानी में जा समाई थी। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए।

बताया गया है कि मौके पर अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आई। देर रात को तीनों के शव निकाल लिए गए। इस हादसे के बाद से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News