इस मंदिर में होती है ब्रेस्ट की पूजा, हर ओर मौजूद

इस मंदिर में होती है ब्रेस्ट की पूजा, हर ओर मौजूद

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-17 03:37 GMT
इस मंदिर में होती है ब्रेस्ट की पूजा, हर ओर मौजूद

डिजिटल डेस्क, टाेक्याे। दुनिया अजीब परंपराओं से भरी पड़ी है। बीते दिनों हमने आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताया जिसमें पेनिस चढ़ाए जाते हैं, लेकिन आज हम आपको जिस मंदिर की ओर ले जा रहे हैं वहां किसी भगवान की नहीं, बल्कि ब्रेस्ट की पूजा की जाती है। ये मंदिर जापाान में स्थित है। 

इस अनोखे मंदिर में आपको हर तरफ ब्रेस्‍ट ही नजर आएंगे। लोग यहां पर मन्‍नत मांगने के लिए डमी ब्रेस्‍ट चढ़ाते हैं।

सेफ हो प्रेग्नेंसी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पूजा सेफ प्रेगनेंसी और ब्रेस्‍ट कैंसर से बचने के लिए की जाती हैं। यह मंदिर ब्रेस्‍ट की देवी चीचीगामीसामा का बताया जाता है। कहा जाता है कि यह पूजा करने से चीचीगामीसामां महिलाओं को सदैव स्वस्थ्य होने का वरदान देती हैं। 

प्रचलित है ये कथा
इस संबंध में एक कहानी भी बताई जाती है। कहते हैं कि सालों पहले वाकायामा शहर की एक डॉक्टर ने यहां ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अपनी एक पेशेंट के लिए प्रार्थना की और देवी के सामने स्‍तन चढ़ाए जिसके बाद वह ठीक हो गई। लोगों का इस बात का पता चला और ये प्रथा शुरू हो गई। 

Similar News