चंद्रग्रहण: ग्रहण के बाद इन बातों का रखें ध्यान, नहीं पड़ेगा बुरा प्रभाव

चंद्रग्रहण: ग्रहण के बाद इन बातों का रखें ध्यान, नहीं पड़ेगा बुरा प्रभाव

Manmohan Prajapati
Update: 2020-01-08 08:53 GMT
चंद्रग्रहण: ग्रहण के बाद इन बातों का रखें ध्यान, नहीं पड़ेगा बुरा प्रभाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान कई सारे कार्य किए जाने की मना ही होती है। बात चाहे सूर्य ग्रहण की हो या चंद्र ग्रहण की, दरअसल ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए ऐसा किया जाता है। वहीं ग्रहण के बाद अपनी दिनचर्या आरंभ करने से पहले भी कुछ नियम पूरे करने करने पर आप इसके प्रभाव से बच सकते हैं।

आपको बता दें कि इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगने वाला है। वहीं ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चंद्र ग्रहण का प्रभाव 108 दिन तक रहता है। चंद्र ग्रहण के 108 दिन तक नकारात्मक प्रभाव आप पर न पड़े, इसके लिए आवश्यक है कि ग्रहण के बाद कुछ बातों का पालन किया जाए। आइए जानते हैं इनके बारे में...

इन बातों का करें पालन
.
किसी भी ग्रहण के बाद घर की अच्छी तरह सफाई भी आवश्यक बताई गई है। 
. ग्रहण के समय पहने गए वस्त्रों को पुन: ना धारण करें। अच्छा होगा कि आप स्नान के बाद इन वस्त्रों का दान कर दें। 
. स्नान के बाद घर का पूजा घर भी शुद्ध करें। इसके लिए देवी-देवताओं व भगवान की सभी प्रतिमाओं और चित्रों पर गंगाजल अवश्य छिड़कें। 
. चंद्र ग्रहण के बाद पितरों को याद करें व उनके नाम पर दान दें। ऐसा करने से ग्रहण का बुरा प्रभाव उतर जाएगा। 
. ग्रहण के बाद 108 दिन तक शिव पूजा लाभ दायक होती है। और आप ये पूजा किसी मंदिर में जाकर करें तो अधिक शुभकारी होगा। 
. घर में तुलसी का पौधा भी चंद्र ग्रहण से प्रभावित होगा। इसकी पूजा करने से पहले इस पर गंगा जल छिड़कें। 
. ग्रहण के बाद घर की अच्छी तरह सफाई करें और पूरे घर में एक माह तक धूप, दीप, गुग्गल, लोभान या अगरबत्ती का धुआं दिखाएं। 
. सात शनिवार तीन सूखे नारियल और सवा किलो सतनाजा (7 प्रकार के अनाज) दरिद्र को दान में दें या जल प्रवाह करने से भी ग्रहण का प्रभाव हटता है। 
. इसके अलावा ग्रहण के बाद पुराने वस्त्र, भोजन सामग्री का दान अवश्य करें।

 

  

Tags:    

Similar News