सोमवार को करें भगवान शिव की पूजा, कुंडली से दूर होंगे सारे दोष

सोमवार को करें भगवान शिव की पूजा, कुंडली से दूर होंगे सारे दोष

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-19 18:57 GMT
सोमवार को करें भगवान शिव की पूजा, कुंडली से दूर होंगे सारे दोष

डिजिटल डेस्क, भोपाल। वैसे तो सभी दिन भगवान के ही होते हैं, लेकिन भगवान की शिव की आराधना और पूजा के लिए सोमवार को बड़ा पवित्र दिन माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से मनुष्य के सारे दोष दूर हो जाते हैं। सोमवार की पूजा से प्रसन्न होकर भगवान शिव अपने भक्त की कुंडली से उसके सारे दोष दूर कर देते हैं। कुंडली दोष दूर करने के लिए भगवान शिव की सोमवार को पूजा की जाती है। यह मान्यता प्राचीन काल से ही चली आ रही है।

शिवपुराण के मुताबिक हर सोमवार भगवान शिव की पूजा करने से काफी कष्टों से निजात पाई जा सकती है। माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति पर शिवजी प्रसन्न हो जाएं तो इससे उसकी कुंडली से सभी प्रकार के दोष दूर जाते हैं। इसके साथ ही गरीबी से भी छुटकारा मिल जाता है।

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने का खासा महत्‍व रहता है। सोमवार के दिन लोग व्रत भी रखते हैं, जिसे सोमश्‍वर कहा जाता है। सोमेश्‍वर के दो अर्थ होते हैं, पहला अर्थ चंद्रमा और दूसरा अर्थ देव, यानि जिसे सोमदेव भी अपना देव मानते हैं यानी शिव।

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते वक्त इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए...

- सोमवार के दिन विशेष रूप से ॐ नमः शिवाय का जप करते रहना चाहिए।

- भगवान शिव को जल चढ़ाने से भी काफी मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाती है, इसलिए सोमवार के दिन ताम्बे के बर्तन में जल भरकर थोड़ा सा केसर मिला दें और इसे शिवजी को चढ़ाएं।

- सोमवार के दिन सफेद चन्दन से 11 बेलपत्र पर "ॐ नमः शिवाय" लिख कर शिवजी को चढ़ाने चाहिए।

- सोमवार के दिन भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं और 108 बार ॐ नमः मंत्र का जाप करें।

- भगवान शंकर पर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति बढ़ती है।

- शिवजी को दूध अर्पित करने की परंपरा काफी पुरानी है। सोमवार के दिन चांदी के बर्तन में मीठा दूध शिवजी को अर्पित करना चाहिए।

- शिव-शंकर को दूध अर्पित करने से स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है और बीमारियां दूर होती हैं।

- पार्वती पति को दही चढ़ाने से स्वभाव गंभीर होता है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।

- औघड़-अविनाशी शिव को भांग चढ़ाने से हमारी कमियां और बुराइयां दूर होती हैं।

Similar News