CBSE 10th Result 2020: CBSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 91.46% छात्र हुए पास

CBSE 10th Result 2020: CBSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 91.46% छात्र हुए पास

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-15 06:21 GMT
CBSE 10th Result 2020: CBSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 91.46% छात्र हुए पास
हाईलाइट
  • CBSE ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया है
  • CBSE बोर्ड ने इस बार बिना मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना ही परिणाम घोषित किया है

डिजिटल डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बुधवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 18 लाख छात्र अपना रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र उमंग ऐप (UMANG App), डिजीलॉकर (DigiLocker), एसएमएस (SMS) और आईवीआर (IVR) जैसे कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE बोर्ड ने इस बार बिना मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना ही परिणाम घोषित किया है। इस बार का नतीजा पिछले साल की तुलना में सिर्फ 0.36% बेहतर आया है। इस साल कुल 91.46% छात्र पास हुए हैं। जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। 

CBSE 10th Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्ट

  • CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
  • CBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें
  • अपने क्रेडेंशियल्स से लॉगइन करें 
  • लॉगइन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं 

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि, CBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा और छात्रों को शुभकामनाएं भी दी थी। उन्होंने कहा था, “मेरे प्यारे बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों, CBSE कक्षा 10वीं के रिजल्ट बुधवार को घोषित किए जाएंगे। मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं। # StayCalm #StaySafe। बता दें कि, CBSE ने सोमवार (13 जुलाई) को कक्षा 12वीं के रिजल्ट 2020 की घोषणा की थी। इस साल कुल 88.78% छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी। 

Tags:    

Similar News