IGNOU:यूनिवर्सिटी ने स्थगित किया जून टर्म एंड एग्जामिनेशन, जानें परीक्षा की नई तारीखें

IGNOU:यूनिवर्सिटी ने स्थगित किया जून टर्म एंड एग्जामिनेशन, जानें परीक्षा की नई तारीखें

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-10 07:14 GMT
IGNOU:यूनिवर्सिटी ने स्थगित किया जून टर्म एंड एग्जामिनेशन, जानें परीक्षा की नई तारीखें

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई है। एक-एक करके सभी एग्जाम स्थगित हो रहे है। इस बार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने भी देश में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) को स्थगित कर दिया है। हालांकि परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान अब तक नहीं किया गया है।

जानकारी विस्तार से 

  • इग्नू ने इस परीक्षा का आयोजन 15 जून से शुरू किया था। फिलहाल एग्जाम की नई तारीखों के बारे में कोई जानकारी दी गई है। 
  • बता दें कि, सभी विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 21 दिन पहले नई तारीखों की जानकारी दी जाएंगी।
  • यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक “एग्जाम का अगला शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 21 दिन पहले डिस्प्ले किया जाएगा।
  • इसके पहले यूनिवर्सिटी ने TEE के लिए असाइनमेंट सबमिशन की आखिरी तारीख को बढ़ाते हुए 31 मई कर दिया था और अब एग्जाम स्थगित कर दिया गया है।
     

 

Tags:    

Similar News