JEE Main 2020 Result: 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल, गुजरात के निसर्ग चड्‌ढा टॉपर, यहां देखें रिजल्ट

JEE Main 2020 Result: 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल, गुजरात के निसर्ग चड्‌ढा टॉपर, यहां देखें रिजल्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-11 18:34 GMT
JEE Main 2020 Result: 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल, गुजरात के निसर्ग चड्‌ढा टॉपर, यहां देखें रिजल्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई-मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। सबसे ऊपर गुजरात के निसर्ग चड्‌ढा का नाम है। कॉमन रैंक में कट ऑफ मार्क्स 90% रहा है। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स ntaresults.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं। इस बाबत जानकारी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट को अपने डिटेल्स जैसे डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर आदि डालना होगा।

गौरतलब है कि इस साल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली JEE Main परीक्षा में  80 से 85 फीसदी छात्र बैठे थे। परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर के बीच किया गया था। इस साल जेईई मेन परीक्षा के लिए 8.58 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 6.35 लाख छात्रों ने वैश्विक कोरोना महामारी के बीच परीक्षा दी। बता दें इस बार की JEE Main परीक्षा तमाम विरोधों और परेशानियों के बाद सितंबर की एक तारीख से शुरू हुई थी और 06 सितंबर तक चली। JEE Main परीक्षा 2020 में 8,58,273 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एग्जाम दो शिफ्ट्स में कंडक्ट कराया गया।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in है।
  • यहां आपको  रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करने और अपनी जानकारी भरने के बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट ले सकते हैं। 

साल में दो बार होती है JEE Main
JEE Main एक साल में दो बार होती है। फर्स्ट राउंड इस साल जनवरी में हुआ था। कोरोना के कारण अप्रैल से टली परीक्षा सितंबर में हुई लेकिन इसमें जनवरी की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र नहीं बैठे, इसलिए टोटल पर्सेटेंज कम रहा।

Tags:    

Similar News