Exam Alerts: NTA ने जारी किए CMAT 2020 के एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

Exam Alerts: NTA ने जारी किए CMAT 2020 के एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-24 05:27 GMT
Exam Alerts: NTA ने जारी किए CMAT 2020 के एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

डिजिटल डेस्क। नेश्नल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार सुबह कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सभी कैंडिडेट्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर लॉग इन कर के अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि CMAT 2020 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड रहेगी और इसका आयोजन 28 जनवरी को किया जाएगा। इसमें 100 ऑब्जेक्टिव सवाल दिए जाएंगे और हर एक सवाल 4 नंबर का रहेगा।

नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

 CMAT 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए   यहां क्लिक करें 

डाउनलोड पेज पर जाने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि सबमिट करना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट रखना न भूलें। यह परीक्षा देशभर के 109 शहरों पर होनी है, जिसका समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक निर्धारित है। बता दें कि AICTE द्वारा अप्रूव्ड सभी कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का चयन CMAT के स्कोर पर ही करता है, इसलिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के बाद मैनेजमेंट कॉलेजेस में एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस टेस्ट के लिए बचे चार दिनों में बेहतर तैयारी करें।

ये नहीं ले जा सकेंगे हॉल में
कैंडिडेट्स किसी भी प्रकार का इंस्ट्रूमेंट, ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कोई भी पेपर या स्टेशनरी, खाने-पीने का सामान, मोबाइल, कैल्कुलेटर और मेटलिक सामान नहीं ले जा सकेंगे। रफ वर्क के लिए पेपर्स और पेन-पेंसिल एक्जाम सेंटर पर ही दे दिए जाएंगे। पेपर खत्म होने के बाद कैंडिडेट्स को रफ पेपर वापस जमा करने होंगे।

टेस्ट पैटर्न : 100 सवाल किए जाएंगे
कुल 100 सवाल किए जाएंगे, जिसमें चार सेक्शन लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स एंड डाटा इंटरप्रिटेशन, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस रहेंगे। इन चारों सेक्शन्स में 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। हर सेक्शन के लिए 100 मार्क्स होंगे, यानी यह पेपर कुल 400 अंकों का होगा। सही जवाब के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और एक गलत जवाब के लिए एक अंक काट दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News