पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री विद्यालयों को बंद करने संबंधी ले सकते हैं फैसला

पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री विद्यालयों को बंद करने संबंधी ले सकते हैं फैसला

IANS News
Update: 2020-11-16 11:01 GMT
पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री विद्यालयों को बंद करने संबंधी ले सकते हैं फैसला
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री विद्यालयों को बंद करने संबंधी ले सकते हैं फैसला

इस्लामाबाद, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के संघीय और प्रांतीय शिक्षा मंत्री सोमवार को देश में कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति पर विचार-विमर्श करेंगे और शिक्षण संस्थानों को लेकर कुछ नए नियम जारी करेंगे।

रविवार रात को संघीय शिक्षा मंत्री शफकत महमूद के एक ट्वीट के हवाले से जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, हमने देश में कोरोनोवायरस की हालिया स्थिति पर चर्चा करने के लिए सोमवार सुबह 11 बजे प्रांतीय मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

उन्होंने आगे कहा, जैसा कि पहले कहा जा चुका है कि विद्यार्थियों की सेहत हमारी पहली प्राथमिकता है।

दो हफ्ते पहले महमूद की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान, संघीय और प्रांतीय सरकारों ने देश भर में कोविड-19 के मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए भी विद्यालयों को खोलने का फैसला लिया था।

पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और ऐसा लगातार चार से होता आ रहा है। नए मामलों की 2,128 संख्या दर्ज होने के साथ ही देश में मामलों का कुल आंकड़ा 359,032 बैठता है।

बीते 24 घंटे में 19 जानें गई हैं, जिसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 7,912 तक पहुंच गई है।

एएसएन/जेएनएस

Tags:    

Similar News