कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024: अनसूया सेन गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रचा इतिहास, फिल्म ‘द शेमलेस’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने वाली बनी पहली भारतीय

  • अनसूया सेन गुप्ता ने कान्स में रचा इतिहास
  • फिल्म ‘द शेमलेस’ के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
  • इस अवॉर्ड तो जीतने वाली बनी पहली भारतीय

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 07:34 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 14 मई को शुरू हुए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आज 25 मई को आखिरी दिन है। फिल्म फेस्टिवल में इस बार कई भारतीय सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। कई मशहूर सितारों नें रेड कार्पेट पर उतरकर सुर्खियां बटोरीं। इस समय कान्स से तमामा सितारों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल पूरी दुनियाभर से कुछ चयनित हुई फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाती है और बेस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। इस बार कई भारतीय फिल्मों की स्क्रिन कान्स में हुई। वहीं कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारतीय एक्ट्रेस अनसूया सेन गुप्ता ने देश का मान बढ़ाया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने वाली वह पहली एक्ट्रेस बन गई हैं। उन्हें अपनी फिल्म ‘द शेमलेस’ (2024) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

यह भी पढ़े -17 साल बाद कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आईं प्रीति जिंटा, अवनीत कौर, आस्था शाह और अदिती ने भी बिखेरे हुस्न के जलवे

कैसी है फिल्म की कहानी

इस फिल्म के लिए अनसूया सेन गुप्ता को फेसबुक के जरिए ढूंढा गया था। दरअसल, एक्ट्रेस के एक दोस्त ने उनके टैलेंट को देखते हुए उनको ऑडिशन के लिए अप्रोच किया था। ‘द शेमलेस’ में रेणुका के किरदार में उनकी एक्टिंग ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है। ‘द शेमलेस’ की पूरी टीम बेहद ही खुश है। इस फिल्म को कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अनसूया एक सेक्स वर्कर के किरदार में हैं, जो एक पुलिस वाले की हत्या करके वैश्यालय भाग जाती हैं। शुक्रवार 24 मई रात को अपने स्पीच में सेनगुप्ता ने यह अवॉर्ड दुनिया भर में अपने अधिकारों के लिए बहादुरी से लड़ने के लिए Queer कम्यूनिटी और हाशिए पर रहने दूसरी कम्यूनिटी" को डेडिकेट किया।

यह भी पढ़े -कान्स में रिलीज हुआ फिल्म 'लव इन वियतनाम' का पोस्टर, भारत-वियतनाम ने पहली बार साथ मिलकर बनाई फिल्म

कौन है अनसूया सेन गुप्ता

अनसूया सेन गुप्ता कोलकाता की रहने वाली हैं। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में किया। बता दें कि, एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स के शो मसाबा-मसाबा का सेट डिजाइन किया था। एक इंटरव्यू में अनसूया ने अपने एक्पिरियांस को शेयर करते हुए कहा, ‘जब मुझे यह खबर कॉन्स्टेंटिन ने बताई की हमारी फिल्म कान्स के लिए नॉमिनेट हो गई है, मैं अपनी कुर्सी से उछल पड़ी थी।’

यह भी पढ़े -कान्स के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने वाली नैंसी त्यागी की फैन हुईं सोनम, ड्रेस डिजाइन करने का दिया ऑफर

Tags:    

Similar News