ट्विटर डील के बाद अब मेट गाला में एलन मस्क ने मां के साथ मारी स्टाइलिश एंट्री

हॉलीवुड ट्विटर डील के बाद अब मेट गाला में एलन मस्क ने मां के साथ मारी स्टाइलिश एंट्री

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-03 08:31 GMT
ट्विटर डील के बाद अब मेट गाला में एलन मस्क ने मां के साथ मारी स्टाइलिश एंट्री
हाईलाइट
  • ट्विटर डील के बाद अब मेट गाला में एलन मस्क ने मां के साथ मारी स्टाइलिश एंट्री

डिजिटल डेस्क, लास ऐंजिल्स। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2022 के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में बेहद खास महिला यानी की अपनी मां माए के साथ खास एंट्री मारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मेट गाला में 50 वर्षीय उद्यमी एलन मस्क ने अपनी 74 वर्षीय मां माए मस्क के साथ धमाकेदार एंट्री लेकर सबको चौंका दिया। उन्होंने मेट गाला के लिए क्लासिक ब्लैक टक्सीडो पहना हुआ था और इसके साथ व्हाइट बो टाई लगाई हुई थी। वहीं उनकी मां ने माए मस्क ने रेड कलर की क्रिसमस वेलवेट ड्रेस पहनी हुई थी। साथ ही उन्होंने स्पार्कली स्ट्रैप्ड हील्स, मोती की लंबी माला और एक रीगल गोल्ड क्लच के साथ अपने लुक को पूरा किया था।

एलन मस्क ने हाल ही में 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदा है। एलन ने वोग मेट गाला 2022 में अपने लक्ष्यों के बारे में साझा किया।

एलन ने कहा, मेरा लक्ष्य है कि सबकुछ अच्छे से हो। मैं ट्विटर को जितना हो सके उतना इनक्लूसिव बनाना चाहता हूं। ट्विटर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की संख्या बढ़ाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म दिलचस्प, मनोरंजक और फनी हो।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News