बर्थडे स्पेशल : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्मदिन, जब भी गाया चुराया दिल

बर्थडे स्पेशल : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्मदिन, जब भी गाया चुराया दिल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-28 06:00 GMT
बर्थडे स्पेशल : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्मदिन, जब भी गाया चुराया दिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेरी आवाज ही मेरी पहचान है, वाकई लता मंगेशकर ही आवाज ही उनकी पहचान है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज के ही करोड़ों दीवाने हैं। हजारों खूबसूरत गीतों को मधुर सुर देने वाली कोयल सीआवाज की मल्लिका लता मंगेशकर का जन्म आज ही के दिन 28 सितंबर, 1929 को एक मराठी परिवार में हुआ था। स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज 89 की साल हो गई है। अपनी जादुई आवाज का जादू लता ने करीब 7 दशकों तक हिंदी सिनेमा में चलाया। अपनी जादुई आवाज से लोगों के दिलों में घर कर जाने वाली गायिका ने 30 हजार से ज्‍यादा गाने गाये हैं। लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनदयाल मंगेशकर रंगमंच के जानेमाने कलाकार थे इसी कारण लता मंगेशकर को संगीत की कला विरासत में मिली।

लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की और करीब 35 भाषाओं में गीत गाए। पिछली पीढ़ी ने जहां लता की रुमानी आवाज का लुत्फ उठाया, तो वहीं आज की पीढ़ी उनकी सधी हुई गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है। 35 से ज्‍यादा भाषाओं में गाना गाने वाली लता ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में "माता एक सपूत की दुन‍िया बदल दे तू" गाने के साथ की थी। 1948 में आई फ‍िल्‍म "मजबूर" में गाया गाना "द‍िल मेरा तोड़ा, मुझे कहीं का न छोड़ा" उनके ल‍िए बड़ा ब्रेक रहा।

 

 

Similar News