जेम्स बॉन्ड के किरदार को लेकर बोले पियर्स ब्रोसनन, अब महिलाओं को निभाना चाहिए यह किरदार

जेम्स बॉन्ड के किरदार को लेकर बोले पियर्स ब्रोसनन, अब महिलाओं को निभाना चाहिए यह किरदार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-12 04:42 GMT
जेम्स बॉन्ड के किरदार को लेकर बोले पियर्स ब्रोसनन, अब महिलाओं को निभाना चाहिए यह किरदार

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेता पियर्स ब्रोसनन, जिन्होंने जेम्स बॉन्ड जैसे मशहूर किरदार को निभाया है। इस किरदार को लेकर पियर्स ने एक दिलचस्प बात कही। पियर्स ने कहा कि उन्हें खुशी अगर जेम्स बॉन्ड का किरदार ​कोई महिला निभाए, लेकिन यह शायद ही हो पाए। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि "मेरा मानना है कि हम पुरुषों को पिछले 40 वर्षो से इस किरदार को निभाते देखते आए हैं, अब इससे हटकर महिलाओं को लाना चाहिए। यह उत्साहजनक और रोमांचक होगा।" 

जेम्स बॉन्ड की अब तक की फिल्मों में डेनियल क्रेग के अलावा रोजर मूर, शॉन कॉनरी, पियर्स ब्रोसनन, टिमोथी डॉल्टन और जॉर्ड लेजेनबे ने एजेंट 007 की भूमिका निभाई है। वहीं "नो टाइम टू डाई" में लशाना लिंच डेनियल क्रेग की जगह अगली जेम्स बॉन्ड हो सकती हैं। बता दें डेनियल क्रेग साल 2006 से जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभा रहे हैं और बॉन्ड सीरीज की पांच फिल्मों में ब्रिटिश जासूस बन चुके हैं।  

2015 में "स्पेक्टर द 007" की शूटिंग के बाद डेनियल ने कहा था कि अब वह बॉन्ड फिल्म में नजर नहीं आएंगे। लेकिन फैंस के प्यार की वजह से वे इस किरदार को निभाने के लिए फिर तैयार हो गए।  बात करें "बॉन्ड 25" की तो यह फिल्म अप्रैल 2020 में तय तारीख को ही रिलीज होगी। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News