शिवसेना ने नेटफ्लिक्‍स पर लगाया ये आरोप, दर्ज करवाई एफआईआर

शिवसेना ने नेटफ्लिक्‍स पर लगाया ये आरोप, दर्ज करवाई एफआईआर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-04 04:28 GMT
शिवसेना ने नेटफ्लिक्‍स पर लगाया ये आरोप, दर्ज करवाई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। जब भी किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात होती है तो नेटफ्लिक्स का नाम सबसे उपर आता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां बिना किसी काट छांट के कंटेंट को पेश किया जाता है। यही वजह है कि इस समय लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म, खासकर नेटफ्लिक्स को बहुत पसंद कर रहे हैं। लेकिन कई बार अपने कंटेंट की वजह से नेटफिल्क्स को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। 

हालही में शिवसेना ने नेटफ्लिक्स पर भारत और हिन्‍दुओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है। शिवसेना आईटी सेल के सदस्‍य रमेश सोलंकी ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एलटी मार्ग पुलिस स्‍टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार नेटफ्लिक्‍स पर हिन्दुओं के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने का आरोप लगाया है। 

बता दें कि मीडिया सर्विस प्रोवाइडर नेटफ्लिक्‍स एक अमेरिकन कंपनी है। पिछले कई सालों में यह भारत में मनोरंजन के क्षेत्र में काफी लो‍कप्रिय हुई है। कई वेब सीरीज के चलते नेटफ्लिक्‍स को अधिकांश लोग जानते हैं। हालांकि इसका विवादों से भी नाता रहा है। इसके बावजूद यह वेब सीरीज के लिए लोगों का पसंदीदा प्लेटफॉर्म है।

Tags:    

Similar News