द ग्रेड इंडियन कपिल शो: कपिल शर्मा के शो का मिड सीजन ट्रेलर हुआ रिलीज, एड शीरीन बने 'पुष्पा' तो शानदार अवतार में दिखे कार्तिक, राजकुमार और जाह्नवी

  • कपिल शर्मा के शो का मिड सीजन ट्रेलर हुआ रिलीज
  • सिंगर एड शीरीन बने 'पुष्पा'
  • शानदार अवतार में दिखे कार्तिक, राजकुमार और जाह्नवी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-18 06:30 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। द कपिल शर्मा शो से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले कपिल इन दिनों अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' को लेकर सुर्खियों में हैं। कपिल के इस नए शो का दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। द कपिल शर्मा शो दुनियाभर के 190 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो में अब तक बी टाउन और खेल जगत के तमाम सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं। वहीं द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया मिड सीजन ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। नए मीड सीजन में तमाम जानी मानी हस्तियां शामिल होने वाली है। जिसमें चंदू चैंपियन एक्टर कार्तिक आर्यन और मिस्टर एंड मिसेज स्टार्स राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर- फराह खान, सानिया मिर्जा, पीवी सिन्धू समेत इंटरनेशनल सिंगर एड शीरीन का नाम शामिल है। शो का ट्रेलर काफी एक्साइटिंग और मजेदार है।

यह भी पढ़े -शाहरुख को दोस्ती का अल्टीमेटम देते दिखे करण जौहर, वीडियो हुआ लीक

नया प्रोमो हुआ रिलीज

बीते दिन कपिल के शो का मिड सीजन ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसमें शो में आने वाले मेहमानों की झलक दिखाई है। ट्रेलर में अनिल कपूर, फराह खान, सानिया मिर्जा, सानिया नेहवाल, एड शीरीन, बादशाह सहित कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं। प्रोमो में जहां कार्तिक आर्यन की नकली शादी दिखाई गई है वहीं कपिल सानिया मिर्जा से डरते नजर आ रहे हैं तो वहीं अनिल कपूर कहते हैं, ''मुझे डर लग रहा है किस-किस से जूते पड़ेंगे।'' वहीं शो में जाह्नवी और राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लिए यहां आए हैं।

यह भी पढ़े -कान फिल्म फेस्टिवल में पंजाबी सूट पहनकर रेड कार्पेट पर चलीं सुनंदा शर्मा

Full View

इन गेस्ट के साथ लगेगा कॉमेडी का तड़का

प्रोमो की शुरुआत में इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन कपिल के शो में नजर आते हैं और कहते हैं ये बहुत फनी और क्रेजी शो है। इस दौरान सिंगर फिल्म पुष्पा का डायलॉग बोलते भी नजर आते हैं। इसके बाद प्रोमो में कार्तिक आर्यन कहते हुए नजर आते हैं मैं इतना नर्वस आज तक नहीं हुआ हूं जितना आज हूं। बाद में अनिल कपूर और फराह खान कपिल के साथ मस्ती करते दिखते हैं। प्रोमो में आगे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर नजर आते हैं। इस दौरान राजकुमार कपिल के शो की तारीफ करते हैं और कहतें हैं इंटरनेशनल, 192 देश ना.. फिर प्रोमो में बादशाह कई और सिंगर के साथ धमाल मचाते दिखते हैं। आगे सानिया नेहवाल, सानिया मिर्जा और मैरी कोम भी कपिल के शो में दिखती हैं। 

यह भी पढ़े -फराह खान ने रोमांच से भरपूर 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' का ट्रेलर किया लॉन्च

Full View

Tags:    

Similar News