राष्ट्रीय ध्वज के एक अपमानजनक वीडियो को केरल का बताकर किया जा रहा शेयर, जानिए दावे का क्या है सच?

  • ऐसे भ्रामक संदेश और वीडियो को शेयर ना करें।
  • वीडियो जिस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वह गलत है।

Raja Verma
Update: 2023-07-13 17:16 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया में कई वीडियो को भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जाता है और वह यूजर्स उन वीडियो को सच मानकर तेजी से शेयर कर उन वीडयो को वायरल कर देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के एक अपमानजनक वीडियो को केरल राज्य से होने के दावे के साथ साझा किया जा रहा है। जो पूरी तरह से भ्रामक है।

गलत है दावा

इस वायरल वीडियो की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चैक ने किया और ट्वीट करते हुए बताया है कि यह वीडियो जिस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वह गलत है। पीआईबी ने आगे बताया कि यह वीडियो पुराना है। जो केरल राज्य का नहीं है। पीआईबी ने ऐसे भ्रामक संदेश और वीडियो को शेयर ना करने की बात भी कही है।

बता दें यह वीडियो पाकिस्तान का है जिसे भारत में अलग-अलग राज्यों का बताकर शेयर किया जाता है। इससे पहले इस वीडियो को तमिलनाडू का बताकर भी वायरल किया गया था। वायरल वीडियो में नजर आ रहे कई लोगों को पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए देखा जा सकता है।

Tags:    

Similar News