Fake News: बिहार के मस्जिद में बम विस्फोट? जानें क्या है सच

Fake News: बिहार के मस्जिद में बम विस्फोट? जानें क्या है सच

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-11 10:10 GMT
Fake News: बिहार के मस्जिद में बम विस्फोट? जानें क्या है सच

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि बिहार के सासाराम में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ है और वहां बम भी बरामद किए गए है। फेसबुक पर इसे रामभक्त राहुल पंडित ने शेयर किया है। इन्होंने लिखा है, आज सासाराम में मोची मोहल्ला मस्जिद में बम बनाते ब्लास्ट हुआ। 100 की संख्या में बम बारूद जब्त किया गया। इस तरह लगभग मस्जिद में काम चल रहा है। राहुल पंडित के पोस्ट को 100 से ज्यादा लोग शेयर और 250 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News