Fake News: मप्र के बच्चा चोरों की फोटो वायरल, आखिर क्या है सच्चाई ?

Fake News: मप्र के बच्चा चोरों की फोटो वायरल, आखिर क्या है सच्चाई ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-26 14:32 GMT
Fake News: मप्र के बच्चा चोरों की फोटो वायरल, आखिर क्या है सच्चाई ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ पुलिसकर्मियों और युवक-युवतियों के समूह की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये रतलाम जिले के जावरा की फोटो है। तस्वीर में दिख रहे युवक-युवतियों को पुलिस ने बच्चे पकड़ने की आरोप में गिरफ्तार किया है। फेसबुक पर इसे Reetesh Namdeo ने शेयर किया है। इन्होंने कैप्शन लिखा है कि, भाईयों एमपी के रतलाम जिले के जावरा शहर से बच्चे पकड़ने वाले 25 आदमियों कि गैंग को पकड़ा गया है। आपके फोन में जितने भी संपर्क है, सभी को सेंड करे ताकि सभी सचेत रहे और किसी का बच्चा इस तरह चोरी न हो। इनके इस पोस्ट को 5 हजार से ज्यादा लोग शेयर और 900 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
 

Tags:    

Similar News