Fake News: क्या कोरोना वायरस से इटली में हुई 200 से अधिक नर्स और डॉक्टरों की मौत? जानें वायरल तस्वीर का सच

Fake News: क्या कोरोना वायरस से इटली में हुई 200 से अधिक नर्स और डॉक्टरों की मौत? जानें वायरल तस्वीर का सच

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-15 09:10 GMT
Fake News: क्या कोरोना वायरस से इटली में हुई 200 से अधिक नर्स और डॉक्टरों की मौत? जानें वायरल तस्वीर का सच

डिजिटल डेस्क। नोवल कोरोना वायरस का इटली में सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। अबतक यहां 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें कुछ स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल है। इधर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जिसमें हॉस्पिटल के फर्श पर कुछ लोग पड़े हुए दिख रहे हैं। वे सभी मेडिकल यूनिफॉर्म में हैं। दावा किया जा रहा कि इटली में कोविड-19 के कारण 200 से अधिक नर्से और डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। 

                         

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ दिया जा रहा दावा गलत है। वायरल फोटो कई वेबसाइट्स पर मौजूद है। यह ग्रेज एनाटॉमी के तीसरे सीजन के 14वें एपिसोड से है। यह सीरीज सिएटल के ग्रे स्लोन मेमोरियल अस्पताल के कर्मचारियों प्राइवेट और व्यावसायिक जीवन पर आधारित एक मेडिकल ड्रामा है।

वहीं ग्रेटी इमेज पर भी तस्वीर उपलब्ध है। जहां इसका पूरा विवरण बताया गया है।

निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल फोटो ग्रेज एनाटॉमी के तीसरे सीजन के 14वें एपिसोड का सीन है। 

Tags:    

Similar News