Fake News: PM मोदी ने जुलाई में राम के जीवन पर आधारित डाक टिकट जारी किए, जानें क्या है वायरल फोटो का सच

Fake News: PM मोदी ने जुलाई में राम के जीवन पर आधारित डाक टिकट जारी किए, जानें क्या है वायरल फोटो का सच

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-31 06:39 GMT
Fake News: PM मोदी ने जुलाई में राम के जीवन पर आधारित डाक टिकट जारी किए, जानें क्या है वायरल फोटो का सच

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में रामायण पर आधारित कुछ डाक टिकट दिखाई दे रही हैं। वायरल फोटो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रामायण पर आधारित कुछ डाक टिकट जारी किए हैं।  

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से जोड़कर ही यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। शिलान्यास के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को शिलान्यास करेंगे।

किसने किया शेयर?
कई फेसबुक और ट्विटर यूजर ने इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है। 

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। दरअसल, की-वर्ड्स सर्च करने पर हमे यह 11 स्टैम्प्स भारतीय पोस्ट की ऑफ़िशियल वेबसाइट postagestamps.gov.in पर मिले। वेबसाइट के मुताबिक, इंडिया पोस्ट ने 22.09.2017 को रामायण की याद में ये 11 डाक टिकट जारी किए थे। जिसमें से 10 टिकटों का मूल्य 5 रुपए और 1 टिकट 15 रुपए का है। 

वहीं न्यूज वेबसाइट NDTV ने 22 सितंबर 2017 को वाराणसी के तुलसी मानस मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन 11 स्टैम्प्स को जारी करने के कार्यक्रम की खबर पब्लिश की थी। नरेंद्र मोदी ने इन स्टैम्प्स को जारी करते हुए बताया था कि ये स्टैम्प्स हिन्दू देवता राम के जीवन के कई पहलू दिखाते हैं। इन सब बातों से यह पता चलता है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में यह डाक टिकट जारी नहीं किए हैं। बल्कि, ये डाक टिकट 3 साल पहले जारी किए गए थे। 

निष्कर्ष
वायरल फोटो के साथ सोशल मीडिया में चल रहा यह दावा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने रामायण के इन डाक टिकटों को हाल ही में जारी किया है, वो सरासर गलत है। दरअसल, मोदी ने 3 साल पहले रामायण की याद में यह डाक टिकट जारी किए थे। 

Tags:    

Similar News