Fake News: कृति सेनन की डबलिन में परफॉर्मेंस, जानें क्या है सच?

Fake News: कृति सेनन की डबलिन में परफॉर्मेंस, जानें क्या है सच?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-23 09:33 GMT
Fake News: कृति सेनन की डबलिन में परफॉर्मेंस, जानें क्या है सच?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इसमें 28 दिसंबर को डबलिन में एक इवेंट की जानकारी है। पोस्टर में कृति की फोटो लगी हुई है। जिससे देखने पर लग रहा है कि 28 दिसंबर को कृति सेनन परफॉर्मेंस देने वाली हैं। इस इवेंट को बैंग ऑन बॉलीवुड11 नाम दिया है। फोटो के साथ ऑर्गनाइजर्स के नाम और नंबर भी है।

ट्वीटर पर पोस्ट को प्रांजल डेका ने शेयर किया है। प्रांजल ने कृति को टैग करते हुए लिखा, क्या आप 28 दिसंबर को डबलिन के टेम्पल बार में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आ रही हैं? टिकट और प्रमोशन आपकी फोटो के साथ वायरल हो रहे हैं। हम टिकट खरीदें उसके पहले कन्फर्म कर दीजिए। धन्यवाद।

 

क्या है सच?

भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि कृति का डबलिन में कोई परफॉर्मेंस नहीं है। कृति ने खुद इसका खंडन किया है। कृति सेनन के रिट्वीट कर जवाब दिया है कि नहीं यह फर्जी खबर है।

यह साफ है कि कृति की कोई परफॉर्मेंस नहीं है। पोस्टर फेक है।

 

 

Tags:    

Similar News