Fake News: क्या लड़की को जलाने वाला वीडियो मप्र का है ?

Fake News: क्या लड़की को जलाने वाला वीडियो मप्र का है ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-26 07:06 GMT

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की बीच सड़क पर जलती हुई दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मध्यप्रदेश का है। जहां हिंदू लड़की को चर्च में प्रेयर मीट में शामिल होने पर सजा दी गई है।

 

क्या है सच ?

दरअसल ये वीडियो मध्यप्रदेश का नहीं है। यह वीडियो ग्वाटेमाला का है और करीब चार वर्ष पुराना है। पड़ताल में हमें CNN की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना मई 2015 को ग्वाटेमाला के रियो ब्रावो में हुई थी। खबर के मुताबिक एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या के शक में 16 वर्ष की लड़की को पहले भीड़ ने जमकर पीटा और आग लगाकर जिंदा जला दिया।  

Tags:    

Similar News