Fake News: बेटी को पीटते पिता का वीडियो वायरल ? जानें क्या है सच्चाई

Fake News: बेटी को पीटते पिता का वीडियो वायरल ? जानें क्या है सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-04 12:29 GMT
Fake News: बेटी को पीटते पिता का वीडियो वायरल ? जानें क्या है सच्चाई

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स एक छोटे बच्चे को सीधे खड़ा होने सीखा रहा है। बच्चा रोने लगता है और शख्स आक्रमक हो जाता है। बच्चे के रोने पर शख्स उसे मारता है और तेजी से जमीन पर पटक भी रहा है। दावा किया जा रहा कि वीडियो भारत का है। ट्वीटर पर इसे अभिनेत्री Payal Rohatgi ने शेयर किया है। उन्होंने इसे भारत का वीडियो बताकर शेयर किया है। इनके पोस्ट को पांच हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
 

ट्विटर पर अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को शेयर किया है। 
 

क्या है सच ?

भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो भारत का नहीं, बल्कि सऊदी अरब का है। पड़ताल में हमें The Sun की एक रिपोर्ट मिली। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम Yousif Alqutia है। जो पलेस्टाइन का रहने वाला है। Yousif ने अपनी बेटी को ठीक से खड़े और नहीं चलने पर मार था। Yousif Alqutia का वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।  

Tags:    

Similar News