Fake News: महाराष्ट्र में हुए मर्डर को आरएसएस के नाम से किया जा रहा वायरल ?

Fake News: महाराष्ट्र में हुए मर्डर को आरएसएस के नाम से किया जा रहा वायरल ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-16 11:07 GMT
Fake News: महाराष्ट्र में हुए मर्डर को आरएसएस के नाम से किया जा रहा वायरल ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक हत्या का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि आरएसएस के सदस्यों ने मर्डर को अंजाम दिया है। ट्वीटर पर इसे एक पाकिस्तानी यूजर ने शेयर किया है। ट्वीट कर लिखा है, यह भारत में हिंदू आतंकवादी संगठन का आरएसएस आतंकवादी है। जो  मुस्लिमों को जानवरों की तरह समझता है।

 

क्या है सच ?
भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। पड़ताल में द हिंदू वेबसाइट में एक न्यूज मिली। प्रकाशित खबर के अनुसार रफीकुद्दीन शेख नाम के व्यक्ति को 18 जुलाई 2017 को एक चाय की दुकान पर गुंड़ों ने मार डाला था। इस मामले में धुले पुलिस ने सागर साहेबराव उर्फ कलती को गिरफ्तार किया था।

इस खबर को डेली पायोनियर ने भी प्रकाशित किया था। यह साफ है कि महाराष्ट्र में हुए मर्डर का आरएसएस से कोई लेना-देना नहीं है। 

Tags:    

Similar News