Fake News: क्या इंदौर में वकीलों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया? फोटो वायरल

Fake News: क्या इंदौर में वकीलों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया? फोटो वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-24 09:56 GMT
Fake News: क्या इंदौर में वकीलों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया? फोटो वायरल

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भीड़ की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इंदौर हाईकोर्ट के वकीलों ने नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स के खिलाफ प्रदर्शन की है। ट्विटर पर फोटो को कई लोगों ने शेयर किया है। पोस्ट पर लिखा है, अगर इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस किसी के खिलाफ एक्शन लेती है तो ये वकील उनका केस मुफ्त में लडेंगे।

क्या है सच? भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर इंदौर की नहीं बल्कि बेंगलुरु में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की है। पड़ताल में हमें पत्रकार रेवती राजीवन का एक ट्वीट मिला। उन्होंने 21 जनवरी 2020 को वायरल हो रही तस्वीर शेयर की और लिखा, बेंगलुरु के शिवाजीनगर में एनआरसी,एनपीआर और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन।

वहीं रेवती ने जिक्र भी किया है कि यह फोटो उन्होंने क्लिक की है।

निष्कर्ष: यह साफ हैं कि बेंगलुरु में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन की फोटो गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है।

Tags:    

Similar News