Fake News : क्या चीतों के झुंड से बच्चों को बचाने हिरण ने दे दी अपनी कुर्बानी ?

Fake News : क्या चीतों के झुंड से बच्चों को बचाने हिरण ने दे दी अपनी कुर्बानी ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-26 16:13 GMT
Fake News : क्या चीतों के झुंड से बच्चों को बचाने हिरण ने दे दी अपनी कुर्बानी ?

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एक मादा हिरण अपने बच्चों को लेकर जंगल से जा रही थी, तभी उसने चीतों के झुंड को अपने पास आता देखा, मादा हिरण ने अपने बच्चों को वहां से भगाकर खुद को चीतों के झुंड के आगे समर्पित कर दिया और नम आंखों से अपने बच्चों को दूर तक जाते हुए देखती रही... ये कहानी पढ़कर किसी के भी मन में मां के बलिदान की का दृश्य सामने आ जाता है, एक मार्मिक फोटो के साथ काफी समय से सोशल मीडिया पर इस कहानी को शेयर की जा रही है। फोटो शेयर करने वाले ये भी दावा कर रहे हैं कि इस फोटो को बेस्ट फोटो ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिला है।

फोटो में तीन चीते एक हिरण पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वो मसूम नजरों से सामने की तरफ देख रहा है। ट्वीटर पर इसे हजारों पर रीट्वीट किया जा चुका है तो फेसबुक पर भी लाखों लोग इसे शेयर कर चुके हैं। फोटो वायरल होने के बाद Bhaskarhindi.com ने फोटो और उसके पीछे की कहानी की पड़ताल की, आईए जानते हैं कि क्या ये कहानी सही है?

 

Full View

Tags:    

Similar News