Fake News: क्या सोनिया गांधी की फोटो के आगे नतमस्तक हुए उद्धव ठाकरे ?

Fake News: क्या सोनिया गांधी की फोटो के आगे नतमस्तक हुए उद्धव ठाकरे ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-29 05:16 GMT
Fake News: क्या सोनिया गांधी की फोटो के आगे नतमस्तक हुए उद्धव ठाकरे ?

डिजिटल डेस्क। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। एक यूजर ने भास्कर हिंदी टीम के एक मेंबर को व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजकर पड़ताल लगाने को कहा। तस्वीर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की फोटो के आगे माथा टेकते हुए नजर आ रहे हैं। 

क्या है सच ?

भास्कर हिंदी ने पाया कि फोटो फर्जी है। असल तस्वीर में उद्धव ठाकरे ने अपने पिता बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर के आगे नतमस्तक हुए थे। फोटो में मेज पर रखी मूर्ति को भी बदला गया है। असली तस्वीर को खुद उद्धव ठाकरे ने 26 नवंबर को ट्वीट किया था। इसी दिन उद्धव महाराष्ट्र विकास आघाड़ी दल की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए थे। 

यह साफ है कि फोटो फर्जी है। असली तस्वीर में उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब की तस्वीर के आगे माथा टेका था। 

Tags:    

Similar News