टीवी स्टिक: अमेजन ने भारत में अल्ट्रा एचडी स्ट्रीमिंग और डॉल्बी विजन सपोर्ट लॉन्च किया Fire TV Stick 4K

  • पिछली जेनरेशन के मुकाबले 30 फीसदी पावरफुल है
  • भारत में 5,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है
  • HDR10+ सपोर्ट के साथ Ultra HD कंटेंट स्ट्रीमिंग देगा

Manmohan Prajapati
Update: 2024-05-10 12:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन (Amazon) ने भारत में अपना नया फायर टीवी स्टिक 4के (Fire TV Stick 4K) लॉन्च कर दिया है। इसे पिछली जेनरेशन के मुकाबले कई सारे अपग्रेड के साथ पेश किया गया है। इसमें Amazon Prime, Amazon Music के साथ साथ नेटफ्लिक्स के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है। साथ ही नया स्टिक अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी, डॉल्बी विजन, एचडीआर10+ और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ सिनेमैटिक 4K कंटेंट की फास्ट-स्ट्रीमिंग प्रदान करता है।

कंपनी का दावा है कि, नया फायर टीवी स्टिक 4K पिछली जेनरेशन के मुकाबले 30 फीसदी पावरफुल है। साथ ही यह भारत में फायर टीवी डिवाइस के मामले में अब तक का सबसे शक्तिशाली स्ट्रीमिंग स्टिक है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

भारत में कीमत और उपलब्धता

Amazon Fire TV Stick 4K को भारत में 5,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। यह मेट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा। फायर टीवी स्टिक 4K के लिए Amazon.in पर प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी शिपिंग 13 मई से शुरू होगी। ग्राहक नए स्ट्रीमिंग डिवाइस को क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। 

 Amazon Fire TV Stick 4K के स्पेसिफिकेशन

इस टीवी स्टिक में Ultra HD कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है, जो HDR10+ सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है, जो क्विक ऐप बूटिंग में ट्रांसलेशन करत है। 

इसमें वाई-फाई 6 कंपेटेबल राउटर, 5 गीगाहर्ट्ज और 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई बैंड का सपोर्ट मिलता है, ताकि यूजर्स कई इंटरनेट फ्रीक्वेंसीस पर मटेरियल स्ट्रीम कर सकें। इसमें एलेक्सा वॉयस फीचर मिलता है, जिसे आप अपनी आवाज से मटेरियर सर्च करने या कंट्रोल करने में यूज कर सकते हैं।

 इसके अलावा, ग्राहक एलेक्सा ऐप के माध्यम से अपने इको स्मार्ट स्पीकर को अपने फायर टीवी स्टिक 4K से वायरलेस तरीके से कनेक्ट करके अपना 'एलेक्सा होम थिएटर' भी बना सकते हैं।अमेजन फायर टीवी स्टिक 4K 12,000 से अधिक ऐप्स प्रदान करता है, जो 10 लाख से अधिक फिल्मों और टीवी शो एपिसोड तक पहुंच की अनुमति देता है।

Tags:    

Similar News