Jio की टक्कर में Airtel ने लॉन्च किया सालभर वाला ये  Prepaid Plan

Jio की टक्कर में Airtel ने लॉन्च किया सालभर वाला ये  Prepaid Plan

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-22 10:05 GMT
Jio की टक्कर में Airtel ने लॉन्च किया सालभर वाला ये  Prepaid Plan

डिजिटल डेस्क, मुबंई। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल, जियो को टक्कर देने के लिए और बाजार में अपना दबदबा वापस कायम करने के लिए नया प्लान लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 448 रुपए के प्लान को रिवाइज किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग मिलती है। इस प्लान की वैधता 82 दिनों की है। रोजाना 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 365 दिनों की वैलिडिटी वाला ये प्लान 1699 रुपए का है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। 

 

 

जियो के 1699 रुपए के प्लान की टक्कर में एयरटेल ने यह प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने हिमाचल प्रदेश में इस प्लान को लॉन्च कर दिया है। दूसरे सर्किल में भी जल्द ही इसे लॉन्च करने की तैयारी है। इस प्लान में एयरटेल ग्राहकों को रोजाना 1GB अनलिमिटेड डेटा मिलेगा एंव 100 एसएमएस मिलेगा। एयरटेल यूजर्स  टीवी ऐप के जरिए प्रीमियम कंटेंट को भी एक्सेस कर सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने 399 रुपए का भी प्रीपेड प्लान रिवाइज किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस रोजाना और 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इन प्लान की वैधता 84 दिनों की है। कंपनी ने 169 रुपए का प्लान जारी किया था, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि एयरटेल के 399 रुपए के प्लान का मुकाबला जियो के 399 रुपए के प्लान है। जिसमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए मिलता है। इसके साथ प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलता है।

Similar News