CES 2020: बैक्टीरिया से बचाएगा स्क्रीन प्रोटेक्टर, गंदा होने पर खुद साफ हो जाएगा ये टॉयलेट

CES 2020: बैक्टीरिया से बचाएगा स्क्रीन प्रोटेक्टर, गंदा होने पर खुद साफ हो जाएगा ये टॉयलेट

Manmohan Prajapati
Update: 2020-01-11 04:30 GMT
CES 2020: बैक्टीरिया से बचाएगा स्क्रीन प्रोटेक्टर, गंदा होने पर खुद साफ हो जाएगा ये टॉयलेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस वेगास में आयोजित टेक इवेंट "कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो" (CES 2020) में तकनीकी दिग्गज कंपनियों ने एक से बढ़कर एक शानदान डिवाइस पेश किए हैं। इस इवेंट में बाथरूम फिटिंग्स बनाने वाली कंपनी कोहलर ने इंटेलीजेंट टॉयलेट नुमी 2.0 पेश किया।

इंटेलीजेंट टॉयलेट नुमी 2.0 की खासियत यह कि अपनी सफाई खुद करता है। यानी कि गंदा होने पर आपको इसे साफ करने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं यह पानी की बचत भी करता है। इसमें हीटेड सीट समेत स्पीकर्स भी लगे हैं।

 

Tags:    

Similar News