facebook पर कौन चोरी-छिपे देख रहा है आपकी प्रोफाइल, ऐसे करें पता

facebook पर कौन चोरी-छिपे देख रहा है आपकी प्रोफाइल, ऐसे करें पता

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-01 06:04 GMT
facebook पर कौन चोरी-छिपे देख रहा है आपकी प्रोफाइल, ऐसे करें पता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजकल लोगों का बैंक में अकाउंट हो न हो, लेकिन facebook पर अकाउंट जरूर होता है। कुछ लोग facebook का पर्सनल यूज करते हैं, तो कुछ लोग इसका प्रोफेशनल यूज़ करते हैं। facebook एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां पर आप कुछ भी शेयर कर सकते हैं। पहले लोग जो बातें डायरी में लिखा करता थे, आज facebook पर लिखा करते हैं। हालांकि इसकी वजह से हमारी प्राइवेसी को खतरा तो पहुंचा है, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में इससे भी समझौता किया जा सकता है। facebook पर आप दिन-रात स्टेटस, फोटो, वीडियो और फिलिंग्स वगैरह शेयर करते हैं, तो जो लोग उस पर लाइक, कमेंट करते हैं, वो तो आपको पता चल जाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो चोरी-छिपे आपकी प्रोफाइल में आते हैं और सबकुछ देखकर बिना लाइक,कमेंट किए वापस चले जाते हैं। ऐसे लोगों के बारे में हर कोई जानना चाहता है। facebook में इसके लिए अभी कोई फीचर नहीं है, लेकिन google chrome में एक trick है, जिसके जरिए आप चेक कर सकते हैं, कि आपकी प्रोफाइल कौन विजिट कर रहा है। 

कैसे करें पता? 

1. सबसे पहले आप अपने PC या लैपटॉप में google chrome browser खोलें। इसके बाद इसके राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट (...) पर क्लिक करें और फिर सेटिंग्स में क्लिक करें। 

2. इसके बाद आपको ऊपर url में chrome://settings लिखा होगा, जिसकी जगह पर आपको settings की बजाय extensions लिखें और एंटर कर दें। इतना करते ही आपके सामने chrome web store ओपन हो जाएगा। 

3. chrome web store ओपन होने के बाद इसके लेफ्ट साइड में सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर आप flatbook लिखकर सर्च करें। इसके बाद flatbook के सामने Add to chrome लिखा होगा, जिस पर क्लिक करते ही ये एड हो जाएगा। 

4. इतना करने के बाद अपना facebook लॉगइन करें। facebook page पर आपको लेफ्ट में flatbook दिखेगा, जिसपर क्लिक करते ही आपके सामने feeds, unfriended, profile visitors के ऑप्शन आ जाएंगे। इसमें से आप profile visitors पर क्लिक करें, अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल विजिट करने वालों की लिस्ट होगी। 

Similar News