Huawei ने GT 2 स्मार्टवॉच के साथ लॉन्च किए ये दो डिवाइस, जानें फीचर्स

Huawei ने GT 2 स्मार्टवॉच के साथ लॉन्च किए ये दो डिवाइस, जानें फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-12-06 11:29 GMT
Huawei ने GT 2 स्मार्टवॉच के साथ लॉन्च किए ये दो डिवाइस, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज कंपनी Huawei ने लंबे समय से चर्चा में बनी रही अपनी नई GT 2 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च ​कर दिया ​है। इस स्मार्टवॉच में ऑल राउंडर Kirin A1 चिपसेट दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाली यह पहली स्मार्टवॉच है। इसके अलावा कंपनी ने वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन्स – FreeLace और एक पोर्टेबल स्पीकर Huawei Mini पेश किया है। फिलहाल जानते हैं स्मार्टवॉच की कीमत व ऑफर्स...

कीमत
Huawei Watch GT 2 को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसके तहत इसकी कीमत तय की गई है। इनमें 42mm और 46mm डायल साइज शामिल हैं। इसके 46mm स्पोर्ट्स ब्लैक की कीमत 15,990 रुपए, 46mm लेदर स्पोर्ट्स की कीमत 17,990 रुपए, 46mm टाइटेनियम ग्रे मेटल की कीमत 21,990 रुपए और लोन (lone) 42mm ब्लैक की कीमत 14,990 रुपए है। 

जबकि Huawei Mini Speaker की कीमत 2,999 रुपए है, वहीं FreeLace ब्लूटूथ इयरफोन्स की कीमत 6,999 रुपए है। Watch GT 2 को यदि आप 12 से 18 दिसंबर के बीच प्री सेल में बुक करते हैं तो आपको 6,999 रुपए वाला FreeLace ब्लूटूथ इयरफोन्स फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा शुरुआत में Watch GT 2 खरीदने पर यूजर्स को इसके साथ ब्लूटूथ स्पीकर फ्री दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 
इस स्मार्टवॉच के 46mm वाले मॉडल में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। वहीं, 42mm वाले वेरियंट में 1.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टवॉच वाटर और डस्टप्रूफ के लिए 5 एटीएम की रेटिंग मिली है। 

46mm वाले वेरियंट में 455mAh की बैटरी है जबकि 42mm वेरियंट में 215mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार 46 एमएम वाले की बैटरी को 14 दिन के बैकअप देगी वहीं 42 एमएम के साथ 7 दिनों की बैटरी लाइफ होगी। स्मार्टवॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिए गए हैं ताकि आप डायरेक्ट इसी वॉच से कॉल पिक करके बातचीत कर सकते हैं।

इस स्मार्टवॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी लगातार 30 घंटे काम करेगी। साथ ही इसमें 500 गानों को सिंक किया जा सकता है।

इसके अलावा कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ v5.1 और GPS जैसे फीचर्स दिए हैं। इस वॉच में Kirin A1 प्रोसेसर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News