लॉन्च हुआ Huawei Y6 (2018), 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे से है लैस

लॉन्च हुआ Huawei Y6 (2018), 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे से है लैस

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-13 06:06 GMT
लॉन्च हुआ Huawei Y6 (2018), 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे से है लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Huawei (हुवावे) ने अपनी वाई सीरीज के नए स्मार्टफोन Y6 (2018) से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टफोन को हुवावे की चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। अफसोस कि कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल, यह भी साफ नहीं है कि फोन भारतीय बाज़ार में कब दस्तक देगा। अहम स्पेसिफिकेशन की बात करेें तो हुवावे वाई6 (2018) फुल्व्यू डिस्प्ले, फेस अनलॉक और 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। अभी Huawei ने स्थानीय मीडिया में इस फोन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। 

 

 

Huawei Y6 (2018) स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Huawei Y6 (2018) में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 720 x1440 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर काम करता है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद ली जा सकती है।
कैमरे की बात करें तो Huawei Y6 (2018) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी के दीवानों के लिए दिया गया है 5 मेगापिक्सल का कैमरा। बता दें कि स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Huawei Y6 (2018) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसके ऊपर पर कंपनी का ईएमयूआई 8.0 मिलेगा। बैटरी 3000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यह 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन का वजन 150 ग्राम है।

आपको बता दें कि Huawei के P20 और P20 Pro स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देंगे। दोनों ही हैंडसेट से कुछ दिनों पहले ही पेरिस में हुए एक इवेंट में पर्दा उठाया गया था।

Similar News