Motorola ने भारत में लॉन्च की स्मार्ट टीवी की रेंज, जानें कीमत और खासियत

Motorola ने भारत में लॉन्च की स्मार्ट टीवी की रेंज, जानें कीमत और खासियत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-09-16 10:48 GMT
Motorola ने भारत में लॉन्च की स्मार्ट टीवी की रेंज, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Lenovo के स्वामित्व वाली Motorola कंपनी ने भारतीय बाजार में आज अपनी स्मार्ट टीवी रेंज को लॉन्च कर दिया है। इनमें कुल 6 मॉडल्स, 32 इंच, 43 इंच FHD, 43 इंच UHD, 50 इंच UHD, 55 इंच UHD और 65 इंच UHD शामिल हैं। Motorola टीवी 29 सितंबर से शुरू हो रहे Flipkart Big Billion Days सेल में उपलब्ध होगी।

कीमत
बात करें कीमत की तो इसके बेस 32 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत Rs 13,999 रखी गई है। वहीं इसके 43 इंच FHD मॉडल की कीमत Rs 24,999 है। 43 इंच UHD मॉडल की कीमत Rs 29,999 है। जबकि इसके 50 इंच UHD मॉडल की कीमत Rs 33,999 रखी गई है। इसके अलावा 55 इंच UHD मॉडल की कीमत Rs 39,999 और सबसे बड़े 65 इंच UHD मॉडल की कीमत Rs 64,999 रखी गई है। 

एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म
Moto TV को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें HDR 10, autotuneX डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो 1.07 बिलियन कलर्स के साथ उपलब्ध होगा। यूजर्स इसमें हाई क्वॉलिटी वीडियो को एक्सपीरियंस कर सकेंगे। प्रीमियम सेगमेंट में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच वाले वेरियंट में 4K अल्ट्रा HD मिलेगा।

पतले बेजल्स
Motorola के सभी टीवी बेहद पतले बेजल्स के साथ आते हैं, इनमें MEMC टेक्नोलॉजी दी गई है। डिस्प्ले डॉल्बी विजन और 1.07 बिलियन कलर्स के साथ आता है। यह टेक्नोलॉजी सीन शिफ्टिंग में होने वाली लेटेंसी को खत्म करने के साथ ही स्मूद व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। टीवी HDR 10 सपॉर्ट करता है और व्यूइंग ऐंगल 117 डिग्री है।

30 W का स्पीकर
ऑडियो के लिए इसमें 30 W का स्पीकर दिया गया है जो DTS TruSound टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें Dolby Audio का भी सपोर्ट मिलेगा। Motorola TV को Mali 450 GPU प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 2.25GB का RAM और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें सेपरेट रिमोट कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News