इंडिया में लॉन्च हुआ Vivo Y69, 15 हजार से भी कम के इस फोन में हैं शानदार feature

इंडिया में लॉन्च हुआ Vivo Y69, 15 हजार से भी कम के इस फोन में हैं शानदार feature

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-26 05:24 GMT
इंडिया में लॉन्च हुआ Vivo Y69, 15 हजार से भी कम के इस फोन में हैं शानदार feature

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने इंडिया में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y69 पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को मीडियम प्राइस रेंज में उतारा है। इस smartphone की सबसे बड़ी खासियत इसका 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके साथ ही कंपनी ने पहली बार लाइव फोटो फीचर का इस्तेमाल किया है। लेकिन इसमें फास्ट चार्जिंग की फैसिलिटी नहीं दी गई है, जो इसका निगेटिव पॉइंट बन सकता है। 

Vivo Y69 के features

इस smartphone में 5.5 इंच का LED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3Gb की रैम और 32Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256Gb तक बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने पहली बार लाइव फोटो फीचर का इस्तेमाल किया है। इसकी बैटरी 3000mAh की है, लेकिन ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती। Vivo Y69 एंड्रायड 7.0 पर रन करेगा और इसमें 1.5 GHz Octa-Core प्रोसेसर दिया गया है। 

Vivo Y69 का Price

कंपनी ने अपने इस नए smartphone का price 14,990 रुपए रखा है और ये फोन 1 सितंबर से ऑनलाइन शॉपिंग साइट flipkart और amazon पर सेल के लिए शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही कंपनी इस फोन को ऑफलाइन रीटेल स्टोर के जरिए भी बेचेगी। 

Similar News