अब Nokia 8810 4G के यूजर्स कर सकेंगे WhatsApp का इस्तेमाल

अब Nokia 8810 4G के यूजर्स कर सकेंगे WhatsApp का इस्तेमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-07 06:26 GMT
अब Nokia 8810 4G के यूजर्स कर सकेंगे WhatsApp का इस्तेमाल

डिजिटलडेस्क, नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने ऐलान किया है कि जल्द ही NOKIA 8110 4G को व्हाट्सएप का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने एक टीजर जारी करते हुए इस बात की घोषणा की है। बनाना फोन के नाम से पहचाने जाने वाले Nokia 8110 4G मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में लॉन्च किया गया था। यह नोकिया 8110 का अपग्रेड फोन है जो स्मार्ट फीचर ओएस पर चलता है। इस फोन में यूजर्स को गूगल असिस्टेंट, गूगल सर्च और गूगल मैप्स जैसे ऐप का एक्सेस मिलता है। इसमें अभी व्हाट्सऐप के लिए सपोर्ट नहीं है, लेकिन फोन के लिए यह ऐप जल्द आएगा।

 


जियो फोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट आने को लेकर HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने  ट्वीट किया, "Oh look, WhatsApp on KaiOS! Looking forward to going [banana]s!" ट्वीट इशारा है कि यह फीचर जल्द कंपनी के 4जी फीचर फोन का हिस्सा बन सकता है।

 

 
स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला NOKIA 8110 4G स्मार्टफोन फीचर ओएस पर चलता है जो काई ओएस से पावर्ड है। इसमें 2.45 इंच क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.1 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है। रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। कोई फ्रंट कैमरा नहीं है। स्मार्टफोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी 52 की रेटिंग मिली है।

 

 

इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। ऐसा लगता है कि माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। नोकिया 8110 4जी के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें 1500 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके बारे में 9.32 घंटे तक के टॉक टाइम और 25 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। इसका डाइमेंशन 133.45x49.3x14.9 मिलीमीटर है और वज़न 117 ग्राम।

Similar News