पिछले हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन, फीचर्स और प्राइस से कर देंगे हैरान

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन, फीचर्स और प्राइस से कर देंगे हैरान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-22 09:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आजकल स्मार्टफोन हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसलिए आए दिन ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई कंपनियां कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले मोबाइल फोन मार्किट मे लॉन्च करती रहती हैं। ऐसे ही कुछ पॉकिट फ्रेंडली स्मार्टफोन पिछले 10 दिनों में भारत में लॉन्च हुए हैं, इसलिए आज हम आपको उन सभी स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. Moto E4

लेनोवो की ऑनरशिप वाले इस स्मार्टफोन को 12 जुलाई को लॉन्च किया गया था, इस फोन की कीमत 8,999 रुपए रखी गई थी। इस फोन में 5 इंच के डिस्प्ले के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।


2. Moto E4 plus

मोटो E4 के साथ ही इसे भी लॉन्च किया गया था, इसकी कीमत भी 9,999 रुपए रखी गई है। इस फोन की खासियत इसकी 5000 एमएएच पॉवर की क्षमता वाली बैटरी है। इस फोन ने 24 घंटे में ही अपने 1 लाख फोन बेच डाले थे।

 

3. Xiaomi Mi Max-2

चीनी कंपनी श्याओमी का ये फोन दरअसल एक फैबलेट है, इसमें 6.44 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की कीमत 16,999 रुपए है, जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। इसमें 5300 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

 

4. Elari NanoPhone C

ये फोन अपने आप में खास है, क्योंकि ये दुनिया का सबसे छोटा फोन है। इसे एक शॉपिंग वेबसाइट yerha.com ने 14 जुलाई को लॉन्च किया था। इस फोन में मात्र 1 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है और इसकी कीमत 3,490 रुपए है।

 

5. Intex Aqua Zenith

ये भी एक लो बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई है। 4G सपोर्टेड इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले और 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है। कंपनी का दावा है कि ये फोन 6-8 घंटों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।

 

Similar News