Vivo V17 Pro भारत में 20 सितंबर को होगा लॉन्च, मिलेंगे 6 कैमरे

Vivo V17 Pro भारत में 20 सितंबर को होगा लॉन्च, मिलेंगे 6 कैमरे

Manmohan Prajapati
Update: 2019-09-19 07:45 GMT
Vivo V17 Pro भारत में 20 सितंबर को होगा लॉन्च, मिलेंगे 6 कैमरे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo अपना नया स्मार्टफोन Vivo V17 Pro भारत में 20 सितंबर यानी कि कल लॉन्च करेगी। इस फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है, यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरे दिया गया है। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले इस फोन की कई स्पेसिफिकेशंस और फीचर ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

मिल सकता है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
लीक जानकारी के मुताबिक इस फोन में Vivo V17 Pro में 6.44 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं इसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 21:9 होगा।

खास होगा कैमरा
Vivo V17 Pro के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप यानी कि चार कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर और 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम सेंसर दिया जा सकता है। बता दें कि बीते दिनों फोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसमें फोन के रियर में 4 कैमरे देखे गए थे। क्वॉड कैमरा सेटअप के बीच में LED फ्लैश भी दिया गया है। 

वहीं इसके फ्रंट में दो सेल्फी कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 

स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर
फोन में 8GB तक की रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकी है। इसमें एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित FuntouchOS दिया जा सकता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगा। 
 

Tags:    

Similar News