लॉन्च हुआ Vivo Y81, जानें फोन की कीमत और खूबियां

लॉन्च हुआ Vivo Y81, जानें फोन की कीमत और खूबियां

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-22 05:49 GMT
लॉन्च हुआ Vivo Y81, जानें फोन की कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Y81 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो के इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। Vivo Y81का डिज़ाइन बीते महीने लॉन्च किए गए Vivo Y83 से काफी मेल खाता है। इस फोन में भी आपको iPhone X जैसा नॉच और पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह बड़े एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके अलावा फेस डिटेक्शन और 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन के बारे में जानकारी Nashville Chatter Class द्वारा दी गई। वियतनाम में वीवो वाई81 की कीमत 4,990,000 वियतनामी डॉलर (करीब 14,900 रुपये) है। फोन को एक रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को यूरोप, मलेशिया और थाइलैंड की सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया जा चुका है।

 

ये भी पढ़ें : Oppo Find X के इस स्पेशल वेरिएंट की कीमत है iPhone X से भी ज्यादा

स्पेसिफिकेशन

बात करते हैं कैमरा सेटअप की Vivo Y81 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसका भी अपर्चर एफ/2.2 है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 3260 एमएएच की बैटरी। Vivo Y81 के कनेक्टिविटी फीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। वीवो वाई81 का डाइमेंशन 155.06x75.0x7.77 मिलीमीटर है और वज़न 146.5 ग्राम।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S9+ Sunrise Gold की बिक्री शुरू

ये भी पढ़ें : दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ LG X5 (2018, जानें स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम Vivo Y81 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी मौजूद है। हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए आईएमजी जीई8320 मौजूद है। 3 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

 

Similar News