अब जल्दी खत्म नहीं होगा आपका डाटा, गूगल कर रहा है टेस्टिंग

अब जल्दी खत्म नहीं होगा आपका डाटा, गूगल कर रहा है टेस्टिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-03 11:26 GMT
अब जल्दी खत्म नहीं होगा आपका डाटा, गूगल कर रहा है टेस्टिंग

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. आजकल इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म हो जाने का डर हर किसी को रहता है, खासकर यंगस्टर्स को। लेकिन आपकी इस प्राब्लम का सॉल्यूशन गूगल करने जा रहा है। जी हां, गूगल एक ऐसी एप की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी मदद से आप अपने इंटरनेट डाटा को सेव कर सकते हैं। गूगल की इस नई एप का नाम है ट्राएंगल। फिलहाल इस एप की टेस्टिंग गूगल ने फिलीपींस में शुरू कर दी है। टेस्टिंग होने के बाद इस एप को प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया जाएगा, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एप की मदद से आप उन बैकग्राउंड एप्लीकेशंस को भी ब्लॉक कर सकते हैं, जो आपकी जानकारी के बिना आपके इंडरनेट डाटा का इस्तेमाल कर रही हैं। इसके साथ ही ट्राएंगल एप की मदद से आप अन्य एप्स को 10-30 मिनट तक डाटा यूज करने की परमिशन भी दे सकते हैं। इस एप में आप अपना बकाया डाटा बैलेंस और यूज्ड डाटा भी देख सकते हैं।

Similar News