न्यू स्मार्टफोन: Poco F6 5G स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC और 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है
  • 90W फास्ट चार्जिंगके साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है
  • ब्लैक और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध कराया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-24 06:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने भारत में अपना नया हैंडसेट एफ6 5जी (F6 5G) लॉन्च दिया है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। साथ ही यह भारत का पहला फोन है जो 4nm ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ पेश किया गया है। Poco F6 5G स्मार्टफोन को ब्लैक और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध कराया गया है और इसकी बिक्री 29 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Poco F6 5G की कीमत 

इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए रखी गई है।

Poco F6 5G के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) रिजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विजन को सपोर्ट करने के साथ ही 2,400 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है, इसमें f/1.59 अपर्चर वाला OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल 1/1.9-इंच Sony IMX882 सेंसर दिया गया है। इसके साथ 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल शामिल किया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का OV20B फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पोको F6 5G एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस इंटरफेस पर रन करता है। इस फोन के लिए तीन प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच कंपनी की ओर से दिए जाएंगे। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 12GB तक LPPDDR5x रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया ह। नए फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए पोको की आइसलूप कूलिंग तकनीक दी गई है।

Poco F6 5G में 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है। साथ ही बॉक्स पर 120W एडाप्टर बंडल किया है।

Tags:    

Similar News