आगामी फ्लैगशिप फोन: Vivo X100 Ultra, X100s और X100s Pro 13 मई को होंगे लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

  • Vivo X100s चार कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा
  • Vivo X100s Pro तीन कॉन्फिगरेशन में आएगा
  • Vivo X100 Ultra तीन कलर ऑप्शन में आएगा

Manmohan Prajapati
Update: 2024-05-06 07:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) अपनी फ्लैगशिप एक्स सीरीज के तहत जल्द तीन नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इनमें एक्स 100एस (X100s), एक्स 100एस प्रो (X100s Pro) और एक्स100 अल्ट्रा (X100 Ultra) शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में इन तीनों हैंडसेट को लेकर लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा दी है, जिसके अनुसार इन्हें इसी महीने में लॉन्च किया जाएगा।

फिलहाल इन तीनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग वीवो की चाइना ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है। ऑफिशियल लिस्टिंग के साथ ही इन नए स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कॉन्फिगरेशन की जानकारी भी सामने आ गई है। किस दिन लॉन्च होंगे ये फोन और कैसा है फोन का डिजाइन? आइए जानते हैं डिटेल में...

किस तारीख को होंगे लॉन्च

कंपनी ने Vivo X100 Series की लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक जानकारी में कहा है कि, फोन 13 मई को लॉन्च किए जाएंगे। तीनों स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में पेश किया जाएगा। लोकल समय के मुताबिक, शाम 7 बजे लॉन्च होंगे।

Vivo X100s

आपको बता दें कि, कंपनी ने सभी मॉडल को पहले ही चीन में अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया है। जिसके बाद इनसे जुड़ी प्रमुख जानकारी सामने आ गई हैं। लिस्टिंग के अनुसार, Vivo X100s को चार कॉन्फिगरेशन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इनमें 12 GB रैम+ 256 GB स्टोरेज, 16 GB रैम+ 256 GB स्टोरेज, 16 GB रैम+ 512 GB स्टोरेज और 16 GB रैम+ 1 TB स्टोरेज में लाया जा रहा है। ये फोन चार कलर ऑप्शन सियान, ब्लैक, व्हाइट और टाइटेनियम में लाया जा रहा है।

Vivo X100s Pro

X100s Pro स्मार्टफोन को कंपनी तीन कॉन्फिगरेशन में पेश करने वाली है। इनमें 12 GB रैम+ 256 GB स्टोरेज, 16 GB रैम+ 512 GB स्टोरेज और 16 GB रैम+ 1 TB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। ये हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और टाइटेनियम में लाया जा रहा है।

Vivo X100 Ultra

Vivo X100 Ultra को स्मार्टफोन को कंपनी तीन कॉन्फिगरेशन 12 GB रैम+ 256 GB स्टोरेज, 16 GB रैम+ 512 GB स्टोरेज और 16 GB रैम+ 1 TB स्टोरेज में ला रही है। इस स्मार्टफोन को भी तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और टाइटेनियम में लाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News