बिहार में कोरोना के 46 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 1079 पहुंची

बिहार में कोरोना के 46 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 1079 पहुंची

IANS News
Update: 2020-05-16 09:00 GMT
बिहार में कोरोना के 46 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 1079 पहुंची

पटना, 16 मई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है। बिहार में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 1079 तक पहुंच गई। शनिवार को राज्य के 46 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1079 तक पहुंच गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, शनिवार को राज्य में 46 कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1079 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए 46 लोगों में बांका के 18, जुमई के 7, शेखपुरा के 9, पटना के 5, औरंगाबाद के 2, कटिहार के 3 और मुंगेर व समस्तीपुर एक-एक लोग शामिल हैं।

बिहार में शुक्रवार को 34 मरीज मिले थे, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 1033 पहुंच गई थी। राज्य में अब तक 44,398 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

बिहार में कोरोना संक्रमित 440 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस लौट गए हैें जबकि कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोनावायरस का संक्रमण बिहार के सभी 38 जिलों में अब पहुंच चुका है।

Tags:    

Similar News