कोविड-19: भारत में 63,489 नए मामले, 944 लोगों की मौत

कोविड-19: भारत में 63,489 नए मामले, 944 लोगों की मौत

IANS News
Update: 2020-08-16 08:01 GMT
कोविड-19: भारत में 63,489 नए मामले, 944 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में 63,489 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 25,89,682 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 944 मौतों के साथ संक्रमण से हुई कुल मौतों की संख्या 49,980 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) के आंकड़ों से रविवार को मिली।

कुल आंकड़ों में से 6,77,444 मामले अभी सक्रिय हैं। वहीं अब तक 18,62,258 कोरोनावायरस मरीज ठीक हुए हैं, जिनमें से बीते 24 घंटों में 53,322 मरीज इससे उबरे हैं।

मंत्रालय ने कहा कि मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि रिकवरी दर 71.91 प्रतिशत हो गई है।

महाराष्ट्र 1,56,719 सक्रिय मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहां पिछले एक दिन में 4,854 मामले सामने आए हैं। राज्य में और 6,844 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके बाद कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 4,08,286 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड -19 से अब तक 19,749 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं आंध्र प्रदेश में 88,138 और कर्नाटक में 81,284 सक्रिय मामले हैं। आंध्र प्रदेश में 1,769 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2,075 नए मामले दर्ज किए गए है।

भारत में 7 अगस्त से हर दिन 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि 11 अगस्त को 53,601 नए मामले दर्ज किए गए थे।

पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस संक्रमण के लिए कुल 7,46,608 नमूनों का टेस्ट किया गया, जिसके बाद अब तक कुल टेस्ट की संख्या 2,93,09,703 हो चुकी है। देश में 1,469 लैब हैं, जिनमें से 969 सरकारी और निजी लैब 500 हैं।

वैश्विक स्तर पर संक्रमण से भारत तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है, जिसमें अमेरिका और ब्राजील क्रमश: 53,61,165 और 33,17,096 कोरोना मामलों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

एमएनएस-एसके पी

Tags:    

Similar News