Women's hockey: जर्मनी ने भारत को 2-0 से मात दी, ग्रुप मैच में लगातार दूसरी हार

Women's hockey: जर्मनी ने भारत को 2-0 से मात दी, ग्रुप मैच में लगातार दूसरी हार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-26 14:33 GMT
Women's hockey: जर्मनी ने भारत को 2-0 से मात दी, ग्रुप मैच में लगातार दूसरी हार
हाईलाइट
  • जर्मनी की महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी जीत
  • जर्मनी ने भारत को पूल ए के अपने दूसरी मैच में 2-0 से हराया
  • भारतीय महिला हॉकी टीम की यह लगातार दूसरी हार है

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। भारतीय महिला हॉकी टीम पूल ए के अपने दूसरे मैच में रियो गेम्स की कांस्य पदक विजेता जर्मनी से 0-2 से हार गई। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने वापसी के लिए पूरी जान लगाई लेकिन वो असफल रही। अपने शुरुआती मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 1-5 से हारने के बाद टोक्यो ओलंपिक में भारत की यह लगातार दूसरी हार है।

भारतीय टीम ने गोल करने के कई अवसर भी गंवाए। तीसरे क्वार्टर में गुरजीत कौर ने पेनल्टी स्ट्रोक गंवा दी। भाग्य ने भी रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम का साथ नहीं दिया। जर्मनी के लिए कप्तान नाइक लोरेंज (12वें मिनट) और एना श्रोडर (35वें मिनट) ने गोल दागे और अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले मैच में जर्मनी ने ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हराया था। भारत बुधवार को अपने अगले पूल मैच में ग्रेट ब्रिटेन से खेलेगा।

Tags:    

Similar News