मुश्किल घड़ी में हम हैं साथ: प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से की बात, मुश्किल घड़ी में साथ होने का दिलाया भरोसा

  • पीएम मोदी ने फोन पर की बात
  • कहा, मुश्किल घड़ी में हम साथ हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-10 10:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास द्वारा इजराइल पर किए गए रॉकेट हमले के बाद से ही लगातार जंग जारी है। इस युद्ध का असर दुनिया भर के देशों में देखने को मिल रहा है। वहीं कई देश इस जंग में दो गुटों में बंटते हुए दिखाई दे रहे है। जारी जंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू से मंगलवार को फोन पर बात की है। इसकी बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने दी है उन्होंने कहा कि नेतन्याहू ने फोन किया था और बातचीत को दौरान उनसे कहा कि मुश्किल घड़ी में हम आपके साथ हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "मैं प्रधान मंत्री नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।"

बता दें फिलिस्तीन के चरमपंथई संगठन हमास ने शनिवार को इजराइल पर रॉकेट से हमला किया था। इस हमल को पीएम मोदी ने पहले भी आतंकी हमला करार देते हुए एक्स पर शनिवार (7 अक्टूबर) को लिखा था ''इजरायल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं.''

Tags:    

Similar News