मदर्स डे पर अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने अपनी समकक्ष ओलेना जेलेंस्की के साथ की मुलाकात, ओलेना ने जिल बाइडेन का जताया आभार

रूस-यूक्रेन युद्ध मदर्स डे पर अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने अपनी समकक्ष ओलेना जेलेंस्की के साथ की मुलाकात, ओलेना ने जिल बाइडेन का जताया आभार

Anupam Tiwari
Update: 2022-05-08 19:09 GMT
मदर्स डे पर अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने अपनी समकक्ष ओलेना जेलेंस्की के साथ की मुलाकात, ओलेना ने जिल बाइडेन का जताया आभार
हाईलाइट
  • जिल के अचानक यूक्रेन दौरा ने सबको हैरान कर दिया
  • मैं उनके साहस से अभिभूत हूं
  • हम यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं

डिजिटल डेस्क, कीव। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच यूक्रेन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन का दौरा काफी चर्चा में है। रविवार को मदर्स डे अवसर पर फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने अपनी समकक्ष ओलेना जेलेंस्की के साथ एक छोटे से स्कूल में मुलाकात की है। दोनों शीर्ष महिलाओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई है। जिल के अचानक यूक्रेन दौरा ने सबको हैरान कर दिया है। जिल ने गर्मजोशी के साथ ओलेना को गले भी लगाया। जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद ट्वीट कर शेयर की हैं।

हम यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं

अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने यूक्रेनी समकक्ष ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की तथा विभिन्न मुद्दों पर काफी देर तक चर्चा की। जिल ने ओलेना से कहा, "मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थी। आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना चाहिए कि इस संकट की घड़ी में अमेरिका उनके साथ खड़ा है। जिल बाइडेन बुखारेस्ट में थीं तथा स्लोवाकिया के एक गांव में वह ओलेना जेलेंस्की भेंट की है।

स्कूल में दोनों की हुई मुलाकात

जिल बाइडेन और ओलेना जेलेंस्की की मुलाकात यूक्रेन की सीमा से सटे स्लोवाकिया के गांव में स्थित एक स्कूल में हुई है। दोनों महिलाओं ने एक छोटी सी कक्षा में बैठकर एक दूसरे से मुलाकात की। हालांकि दोनों बीच किन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई इस पर कुछ स्पष्ट नहीं पाया है। जिल बाइडेन का ओलेना से मुलाकात अंतर्राष्ट्रीय जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। अमेरिका का दूरगामी कूटनीतिक संकेत माना जा रहा है।

यूक्रेन के हर नागरिक का शुक्रिया

ओलेना ने कहा कि यूक्रेन में रोज युद्ध हो रहे है। इसी बीच में जिल बाइडेन का मुझसे मुलाकात साहस भरा है। मैं उनके साहस से अभिभूत हूं और यूक्रेन के हर नागरिक उन्हें शुक्रिया कह रहा है। इन दोनों राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों के मुलाकात के बाद तरह तरह की अटकलें लगाई जानें लगी हैं। अमेरिकी कुछ बड़ा कूटनीतिक दांव खेलने के विचार में है। 

Tags:    

Similar News